भेड़ाघाट-पनागर में रेल पटरी के पास कई हिस्सों में मिलें युवकों के शव: सिर कहीं तो हाथ-पैर अलग-अलग जगह मिले
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट और पनागर में रेलवे ट्रेक लाइनों के पास दो युवकों का क्षत-विक्षत हालात में शव मिले हैं। भेड़ाघाट की घटना सुबह की है जबकि पनागर में शाम को युवक का शव पुलिस को बरामद हुआ है। दोनों युवकों की अज्ञात में कायमी करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भेड़ाघाट पुलिस को सूचना मिली कि रेल पटरी के पास एक अज्ञात युवक का शव कई हिस्सो यहां-वहां पड़ा हुआ है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह भी हैरान हो गई क्योंकि युवक का सिर जहां पटरियों के पास था डला तो वहीं हाथ-पैर सिर से एक किलोमीटर दूर पाए गए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया है। इसी तरह पनागर पुलिस ने भरदा रेल पटरियों के पास एक 35 वर्षीय युवक को शव क्षत-विक्षत का शव बरामद किया है।
युवक को एक हाथ गायब
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पनागर रेल पांतों के पास मिला युवक के शव सभी हिस्सत्े पुलिस को बरामद हुए हैं परंतु एक हाथ नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि कोई जानवर युवक का हाथ ले गया होगा।
नगर निगम सफाई कर्मी के बेटे की सड़क हादसे में मौत
आगा चौक से सर्वोदय नगर बाइक से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सर्वोदय नगर निवासी शंकर कोरी किसी काम से आगा चौक तक आया हुआ था गली नंबर 3 में उसकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई जिसमें शंकर कोरी को हाथ-पैर और सीने में गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे जब इलाज के लिए मेडिकल ले गए तो वहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मी को बेटा था। पुलिस ने मर्ग को जांच में लेते हुए अज्ञात वाहन चालक की तालाश शुरू कर दी है।