भेड़ाघाट में बिल्डिंग से गिरे पुताई मजदूर की मौत : आरोपी बिल्डिंग मालिक अभिरक्षा में
बगैर सुरक्षा के उपाए किए करा रहा था कार्य
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट में पुताई करते समय बिल्डिंग से गिरे श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मकान मालिक पर मामला दर्ज कर, आज मंंगलवार को आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
लार्डगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि दशरथ वंशकार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मगरमुंहा शहपुरा जबलपुर का सीढिय़ों से गिरने के कारण जख्मी हो गया था। जिसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है। लेकिन इलाज के दौरान 1 नवंबर को उसकी मौत हो गयी। जिसमे बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, केस डायरी थाना भेड़ाघाट भेजी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है।
यह है मामला
थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफ ीक खान ने बताया कि थाना लार्डगंज से मर्ग डायरी अग्रिम जांच हेतु प्राप्त होने पर जांच दौरान मृतक दशरथ वंशकार के परिजन एवं साक्षियों से पूछताछ की गई। 27 अक्टूबर 21 को सुनील जैन निवासी सहजपुर ने अपने मकान की पुताई कराने दशरथ वंशकार को लगाया था , जो मकान के दीवाल की पुताई करते समय नीचे गिर गया। जिससे दशरथ वंशकार को सिर में चोट आने से अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच पर मकान मालिक सुनील जैन का मुंडा छत है, जिसमें सुनील जैन कोई सुरक्षा व्यवस्था न कर, लापरवाही से श्रमिक से कार्य कराया था। जिसके कारण पुताई करते हुये दशरथ वंशकार सीढिय़ों से छत से नीचे गिरा। जिससे सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। आरोपी मकान मालिक सुनील जैन के खिलाफ 304 का मामला दर्ज कर, आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है।