भेड़ाघाट में पटवारी ने लगाई फांसी : ललपुर में थी पोस्टिंग, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के चौकीताल में एक नवविवाहिता पटवारी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों क ा हुजूम लग गया। पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रुतिका पटैल पति विकास वर्मा भेड़ाघाट के चौकी ताल की निवासी है। जिन्होंने बुधवार की दरमियानी रात अपने ही आवास पर फांसी लगाकर मौत का रास्ता चुन लिया। मृतिका ललपुर में पटवारी के पद पर पदस्थ थीं।
पति से चल रहा था विवाद
पति शहर में रहता है, पर सितिका वहां नहीं रुकती थी। बताते हैं कि पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। सितिका द्वारा सुसाइड करने की खबर मिलते ही गोटेगांव से उसके मायके वाले पहुंचे। पुलिस ने फंदे से शव को उतार कर पीएम के लिए भिजवा दिया। टीआई के मुताबिक मायके वालों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।