भेड़ाघाट में दिनदहाड़े लूट : तीन शातिर लुटेरों ने चाकू अड़ाकर मिस्त्री को दबोचकर छीन लिया पर्स

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट में दिनदहाड़े मिस्त्री से लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें सेविंग कराने गए मिस्त्री युवक को तीन शातिर लुटेरों ने पहले तो चाकू अड़ाकर दबोच लिया और फिर पर्स छीनकर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उसके पर्स में करीब तीन हजार रुपए की नगदी और जरुरी कागजद थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरेापियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त धनराज चक्रवर्ती 36 वर्ष निवासी आमाहिनोता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मिस्त्री का काम करता है । आज सुवह वह सेविंग कराने भेड़ाघाट आया था, सेविंग कराकर अपनी बाइक के पास आया तभी शिल्पीनगर का रहने वाला शरीफ खान अपने 2 साथियों के साथ आया , शरीफ खान एवं रामलाल ने उसे पकड़ लिया तथा विजय कोल ने चाकू अड़ाकर जेब से जबरदस्ती पर्स निकालकर छीन लिया । उसके पर्स में करीब 3 हजार नगद, आधारकार्ड आदि कागजाद थे। तीनों बाइक क्रमांक एमपी 20 एमटी 6307 से भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।