भेड़ाघाट में खड़ी गाडिय़ों से निकाल लेता था इंजन : कूडऩ के फॉर्म हाउस से मिले लाखों के चोरी के इंजन
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के कूडऩ गांव में बने जगवंत फार्म में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने रेड मार दी। छापामारी के दौरान पुलिस को फॅार्म हाउस से गाडिय़ों के 14 इंजन बरामद हुए । पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सारे इंजन चोरी के होना प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
भेड़ाघाट पुलिस के अनुसार फार्म हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि यह इंजन अधारताल सुहागी में रहने वाला महेश कुमार मेहरा लाकर रखता था। वह खड़ी गाडिय़ों से इंजन पार कर देता था और बड़ी ही होशियारी के साथ अपने साथियों के सहयोग से यह इंजन छुपाकर फॉर्म हाउस में रखता था । बरामद किए गए इंजनों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस जांच जारी है, कयास लगाए जा रहे है कि पकड़े गए आरोपी से पुलिस अनेक वारदातों का कच्चा चि_ा उगलवा सकती है।
हनुमानताल में पकड़े 9 सिलेेंडर
तो वहीं दूसरी ओर हनुमानताल पुलिस ने गैस रिफलिंग कर रहे शातिर आरोपी उमेश सोनकर को सिंधी कैंप से दबोच लिया। जिसके कब्जे से 9 सिलेंडर और दो वेट मशीन, दो मोटर बरामद की गई हैं।