जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
भेड़ाघाट टापू में फंसे लोगों के मामले में बड़ी खबर: रेस्क्यू टीम की नाव पलटी 3 जवान बहे , 2 की ट्रेकिंग हुई एक की तालाश जारी
*तेज बहाव के कारण हुई घटना*
*गोपालपुर में टापू में फंसे चारों युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम के तीन लोग नाव पर सवार होकर उनको सुरक्षित निकालने के लिए रवाना हुए थे उनकी नाव कुछ दूर गई ही थी कि नदी के तेज बहाव में लहराने लगी नाव को एक रस्सी के सहारे बांधकर पकड़ा गया था इसके बावजूद भी नाव तेज बहाव में बह गई बचाने गए रेस्क्यू टीम के तीन लोग लाइव जैकेट पहने हुए थे जिसमें से दो कि ट्रैकिंग हो गई है एक की तलाश जारी है उल्लेखनीय की गोपालपुर में नर्मदा नदी के दो अलग-अलग टापुओं में चार लोग फंसे हुए हैं जिनको बचाने के लिए शाम से ही पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है नर्मदा में रेस्क्यू के दौरान एनडीआरएफ के जवान की तलाश में अब दूसरा रेस्क्यू चालू किया गया है/*