भेड़ाघाट अंधी हत्या का खुलासा : मोबाइल, पर्स लूटने 5 नाबालिकों ने दिया था वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट में चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतारने वाले 3 नाबालिगों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों के 2 अन्य नाबालिग साथी गोरखपुर मर्डर कांड में पहले से पुलिस गिरफ्त में है। खुलासे के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लूट के इरादे से युवक की हत्या की थी।
पुलिस ने पीसी के दौरान बताया कि आदित्य भारद्वाज 25 वर्ष पिता गुरुदयाल भारद्वाज निवासी शहपुरा भिटौनी, क्रेशर में मानेगावं में काम करता था। जिसे लहूलुहान हालत में भेड़ाघाट स्थित सम्राट ढ़ाबा के पास से लहूलुहान हालत में पिता गुरुदयाल भारद्वाज ने अस्पताल में भर्ती करवाया था, लेकिन इला के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से 3 नाबालिकों को दबोचा है। खुलासे के दौरान पकड़े गए आरोपियेां ने बताया कि वे युवक का मोबाइल और पर्स लूट रहे थे। लेकिन उसने विरोध किया जिसके बाद चाकू से हमला कर, उसकी बाइक की चाबी झाडिय़ों में फेंक कर वह चलते बने। पुलिस द्वारा आरोपियों को किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है।