जबलपुरमध्य प्रदेश

भू माफिया ने करोड़ों की सरकारी जमीन पर किया कब्जा : मोहगांव माल में अवैध कब्जा का फल फूल रहा धंधा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

मंडला, यश भारत । सरकारी जमीन पर भू-माफिया की निगाह लंबे समय से है। ये लोग अपने रसूख का इस्तेमाल कर राज्य और केंद्र सरकार की करोड़ों की भूमि हड़पने का काम कर रहे हैं। शायद ही कोई सरकारी विभाग हो जिसकी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं किया गया हो, लेकिन इस खेल में नेता भी शामिल हैं, इसलिए स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बन तमाशा देखने का काम कर रहा है। राजनीति दबाव के कारण प्रशासन भी कार्रवाई करने से कतरा रहा है। सूत्रों के अनुसार मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव में सरकार की सैकड़ों एकड़ जमीन पड़ी है और इस पर धड़ाधड़ कब्जे किया जा रहा है।

अवैध कब्जे को बनाया धंधा

बता दे कि ग्राम में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अवैध कब्जे को अपना धंधा बना लिया है।

ऐसे लोगों ने पहले ही क्षेत्र में अवैध कब्जा कर लिया है, और उसी जमीन को ऊंचे दाम में दूसरे को बेच दिए। इसके बाद फिर दूसरी जगह पर अवैध कब्जा कर फिर किसी दूसरे को बेच दिए। शासकीय भूमि का धड़ल्ले से कब्जा कर बेचने का काम किया जा रहा है। इन्हें किसी का भय नहीं है।

अतिक्रमणकारियों पर नहीं हो रही कार्रवाई

अवैध कब्जे के इस खेल में भूमाफियाओं के साथ ही राजस्व अमला और पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत की आशंका है। मिलीभगत के कारण ही शिकायत के बावजूद अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बल्कि उल्टे उन्हें बिजली, पानी और सड़क की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। मोहगांव के सरपंच एवं सचिव का कहना है कि ग्राम पंचायत को सीधे कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। हम लोग अतिक्रमण रोकने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिकायत करते हैं। कई बार हमने अवैध कब्जे को हटाने की कोशिश की, लेकिन वे फिर से आकर काबिज हो जाते हैं। पहले वे एक छोटी झोपड़ी बनाते हैं, लेकिन बाद में एक-दो एकड़ पर अपन कब्जा कर लेते है।

Related Articles

Back to top button