
कोरोना के खत्म होने के बाद अब दुनिया में मानसिक रोगी बढ़ रहे हैं। ये ऐसे लोग है जिन्हें इन दिनों भूत का डर सता रहा है। ऐसे चौंकाने वाले मामले ब्रिटेन से सामने आ रहे हैं। हाल ही में उन लोगों पर की गई स्टडी में ये बात सामने आई है। अब लोग कोरोना ठीक होने के बाद अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं।
ब्रिटेन में कोरोना के बाद अब लोगों में असाधारण गतिविधियां नोटिस की गई है। यहां की जनता घोस्ट हंटर्स से लेकर डॉक्टर्स तक की मदद ले रहे हैं। यहां लोग अपने घरों में नींद से उठकर बैठ जाते है, तो किसी को कोई भारी चीज के गिरने की आवाज आ रही है। लोग घरों में साउंड डिटेक्ट डिवाइस और कैमरे लगवा रहे हैं, ताकि वे इस तरह की घटनाओं को रिकॉर्ड कर सकें।
ब्रिटेन में साइंटिफिक रूप से भूतों की पहचान करने वाले घोस्ट हंटर की डिमांड भी अचानक बढ़ गई है। कोविड के बाद शुरू हुई यह समस्या अब राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गई है। लंदन की गोल्ड स्मिथ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर क्रिस्टोफर फ्रेंच ने बताया कि कोविड के समय लोगों ने खाली समय में डरावने थ्रिलर सीरियल, सोशल मीडिया और टेलीविजन में प्रसारित होने वाले डरावने कार्यक्रम देखे। इन सब को देखने के बाद उनके मन में डर की स्थिति पैदा हो गई है। पिछले एक साल में 1000 से ज्यादा लोग अचानक लाइट बंद हो जाना, रात को अजीब सी आवाजें आने की घटनाओं का वीडियो रिकॉर्ड कर चुके है।
इस तरह की बीमारियों को मानसिक बीमारी कहा जाता है, जिनमें ग्जाइटी (Anxiety), इंसोमनिया (Insomnia), डिप्रेशन (Depression) और ओब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) और पोस्ट ट्रोमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।