देश
भीषण सड़क हादसा : बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत; दो अन्य साथी घायल …..मच गया हड़कंप

रीवा l रीवा में आज शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हैं। जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सीधी के अमिलिया के रहने वाले तीन लोग सवार थे। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ASI सुरेश साकेत ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
बताया जाता है कि हादसे में गोलू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय सिंह की हालत गंभीर है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया और ट्रक को जब्त कर लिया है।