भीषण सड़क हादसा : ट्रक और एंबुलेंस में टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

रीवा | शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चदुआ नाला के समीप ट्रक और एंबुलेंस में भीषण टक्कर हुई है, इस सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल है जबकि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। सभी घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है इसके बाद बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया है। वाहनों के बीच भीषण टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस सड़क से तकरीबन 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी है।
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस सवार लोग कटनी जिले के निवासी बताई जा रहे हैं जो परिवार में हुई एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार करने इलाहाबाद गए थे। वहां से वापस आते समय जैसे ही चंदवा नाला के समीप पहुंचे तभी एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे और अचानक ट्रक के किनारे का हिस्सा एंबुलेंस से टकरा गया जिस एंबुलेंस नियंत्रित होकर तकरीबन 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें एक की मौत भी हो गई है। और तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है और सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया हैं|