भीषण सड़क हादसा : कार से टकराए 60 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत…. पढ़े पूरी खबर

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा यशभारत। विगत दिवस राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 45 जबलपुर भोपाल सड़क मार्ग एसडीएम कार्यालय के समीप जबलपुर तरफ जा रही एक नई कार से पीपरवानी ढिलवार निवासी सीताराम अहिरवार 60 वर्ष का चैंप चलाते वक्त टकरा गया था। जिसे गंभीर स्थिति में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। जिसके पेैरों में फ्रेंक्चर आने के साथ गंभीर चोटें भी आईं थी। गहन चिकित्सा की दृष्टि से उसे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था। लेकिन दूसरे दिन उसकी मौत हो गई।
गौरतलब रहे कि सात नंबर पुलिया से लेकर ढिलवार तिगड्डा तक का क्षेत्र काफी संवेदनशील हो गया है। आयेदिन उक्त स्थान पर घटनायें दुर्घटनायें घटित होती रहती है। मुख्य सड़क मार्ग से बीच मे जैतपुर ढिलवार सहित विभिन्न ग्रामों को जाने वाले रास्ते है और मुख्यसड़क पर कट भी छोड़े गये है। भारी वाहनों के साथ साथ छोटे वाहन भी अपनी अबाध गति के चलते तत्काल ब्रेक नहीं लगा पाते है और दुर्घटनाओं को अंजाम दे देते है।
कुछ ही दिन पूर्व इसी मार्ग पर एक मोटर साइकिल चालक की दुखद दुर्घटना के चलते मौत हो गई थी। इसके पूर्व मे भी अनेकों वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर काल के गाल मे समा चुके हैै। तथा एक साथ आधा दर्जन मवेशियों को अज्ञात वाहन रोंदकर चले गये थे। तत्काल प्रभाव से इस स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से समुचित प्रबंध की जाने के मांग पीडि़त वर्ग द्वारा की गई है।