जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
भीषण सड़क हादसा : इलाज के दौरान पटवारी की मौत… परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

सतना / मैहर| मैहर जिले के अमरपाटन तहसील के अंतर्गत मौहट में पटवारी पद पर पदस्थ सुंदर सिंह गौड कार्यक्षेत्र से कार्य खत्म कर घर जा रहे थे तभी ग्राम रिगरा में सड़क दुर्घटना दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थेl जिनकी इलाज के दौरान जबलपुर में मौत हो गई वहीं परिजनों ने जैसे ही सुंदर की मौत की खबर तो अपना आपा खो दिया और चीख पड़े जिन्हें पुलिस कर्मियों ने बम मुश्किल संभाला।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद सुंदर सिंह को घायल अवस्था में इलाज के लिए अमरपाटन से रीवा फिर रीवा से जबलपुर रेफर किया गया था। जहा इलाज के दौरान मृत्यु हो गई बताया जा रहा है। सुंदर सिंह गौड ग्राम परसमानिया जिला सतना के निवासी थे।