
देश की रक्षा करने वाले जवानों की सुरक्षा में तैनात मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए भर्ती शुरू की गई है। इसके तहत 200 डॉक्टरों को भारतीय सेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा। जिसमें 180 पुरुष और 20 महिला चिकित्सक शामिल होंगे, जिन्हें हर महीने 1 लाखों रुपए सैलरी दी जाएगी।
भारतीय सेना ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSC ऑफिसर) की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए राजस्थान समेत देश के किसी भी राज्य से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।