जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

भारतीय जनता पार्टी महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष  पसंद- नापसंद में अटकी नियुक्ति

जबलपुर यश भारत । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर इंतजार खत्म होता नहीं दिख रहा है। ग्रामीण जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को 1 माह से ज्यादा का समय बीत गया है वहीं प्रदेश में कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में नियुक्त हो चुके हैं। लेकिन जबलपुर महानगर अध्यक्ष का पद अभी भी नियुक्ति का इंतजार कर रहा है। जिसके पीछे मुख्य राजनीतिक वजह प्रतिष्ठा से जोड़कर देखी जा रही है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो भोपाल में बैठे वरिष्ठ नेता जिस नाम पर मोहर लगाना चाह रहे हैं उस नाम पर जिले के सबसे वरिष्ठ नेता अपनी सहमति जाहिर नहीं कर रहे है। सूत्रों की माने तो वे अपने एक करीबी को अध्यक्ष पद दिलवा ना चाह रहे हैं जिस पर भोपाल में सहमति नहीं बन पा रही है।
जानकारी के अनुसार जिस नाम को लेकर दबाव की राजनीति चल रही है वह पूर्व में विद्यार्थी परिषद का सक्रिय चेहरा रहा है । लेकिन मोर्चे में काम करने का उसे कोई अनुभव नहीं है। वह नाम जिले के वरिष्ठ नेता के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है और उनके कुछ महत्वपूर्ण काम भी देखता रहा है । जिस कारण उसके नाम को लेकर जोर आजमाइश जोरों पर है । वही भोपाल में बैठे पार्टी के बड़े नेता नियमों के अनुसार नियुक्ति की बात कर रहे हैं क्योंकि ग्रामीण नगर अध्यक्ष की नियुक्ति में बहुत सारे नियमों को दरकिनार करते हुए नियुक्ति कर दी गई थी। ऐसे में महानगर को लेकर नियमों की बात की जा रही है। इस जोर आजमाइश के चलते अध्यक्ष पद की नियुक्ति लगातार आगे बढ़ती जा रही है।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ जबलपुर जिले के महानगर पद की नियुक्ति अटकी हुई है।ऐसे ही कारणों से भोपाल छोड़कर शेष सभी महानगर जिनमें ग्वालियर इंदौर और उज्जैन शामिल है  नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। वहां भी कुछ ऐसे ही पेज फंसे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक-दो दिन में भोपाल से एक चौकानेवाले नाम की घोषणा हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu