भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव में नया ट्विस्ट, जिला कार्यालय बुलाकर मंडल अध्यक्षों से कोरे कागज पर करा लिए दस्तखत ? दावेदारों में हड़कंप, आखिर क्या है माजरा ?
कटनी। भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा में हो रहे विलंब के बीच कटनी में नया बवाल खड़ा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम भाजपा जिला कार्यालय में मंडल अध्यक्षों को बुलाकर किसी प्रपत्र में हस्ताक्षर करने लिए दबाव डाला गया। शहर के कुछ मंडल अध्यक्षों ने प्रेशर में आकर दस्तखत कर भी दिए, बात में जब इसकी भनक जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों को लगी तो वे फटाफट सक्रिय हुए तथा मंडल अध्यक्षों से संपर्क कर उन्हें किसी भी कागज में दस्तखत करने से रोका।
सूत्र बता रहे है कि मंडल अध्यक्षों से कहा गया है कि उनकी रायशुमारी रिपोर्ट ऊपर तक पहुंच नहीं पाई है, इसलिए उनकी पसंद का नाम फिर से लिखकर भेजा जा रहा है। चर्चा इस बात की रही कि कोई एफिडेविटनुमा कागज है, जिसमें मंडल अध्यक्षों से हस्ताक्षर लिए जा रहे थे। सूत्र यह भी बता रहे हैं कटनी जिलाध्यक्ष को लेकर ऊपर स्तर पर पेंच फंस गया है। सारी प्रकिया पर फिर से नजर डाली जा रही है। रायशुमारी के नतीजे भी अचानक से अहम हो गए है इसलिए फिर से मंडल अध्यक्षों की राय लेकर गुपचुप ढंग से भोपाल भेजे जाने के प्रयास हो रहे थे। यशभारत ने जब मंडल अध्यक्षों संजू गर्ग और सौरभ अग्रवाल से संपर्क कर वस्तु स्थिति जानने की कोशिश की तो उन्होंने इस बात से अनभिज्ञता प्रगट की कि उन्हें किसी कागज पर दस्तखत करने के लिए अचानक आज शाम जिला भाजपा कार्यालय बुलाया गया।