जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री का आरोप बेटी की मौत का कारण दामादः लव मैरिज के बाद से परेशान थी प्रोफेसर बेटी
जबलपुर, यशभारत। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री और वरिष्ठ नेता मोती कश्यप ने बेटी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले पर आरोप लगाया है कि दामाद के कारण ही बेटी ने आत्महत्या की। पूर्व विधायक का आरोप है कि तृप्ति पटले ने महेश पटले से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से महेश द्वारा बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी डिंडोरी के शासकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर थी वहां से लौटकर घर आई जिसके बेटी ने आत्महत्या कर ली। मैंने अपनी बेटी को बड़े लाड़ प्यार से पाला था इस तरह से वह छोड़कर चली जाएगी सोचा नहीं था। पूरे मामले पर पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषी को सजा दिलाए।