कटनीमध्य प्रदेश

भव्य शोभायात्रा से बरसी मेले का आगाज, हरे माधव की गूंज, देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु, रूहानी बाल संस्कार के बच्चों ने पेश किए कार्यक्रम

कटनी, यशभारत। बाबा माधवशाह, बाबा नारायणशाह की पावन स्मृति में आयोजित दो दिवसीय बरसी महोत्सव का आज से आगाज हो गया। मेले में कटनी ही नहीं वरन पूरे देश में हजारों की तादात में आए श्रद्धालुओं ने हरे माधव दरबार पहुंचकर मत्था टेका। इसके पहले सुबह 8 बजे सतगुरू बाबा ईश्वरशाह ने माधवनगर रेल्वे स्टेशन पर दीप प्रज्वलित कर बरसी मेले का शुभारंभ किया। इसके उपरात सुबह 9 बजे सतगुरू बाबा ईश्वरशाह के सानिध्य में भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हरे माधव दरबार से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई बाबा माधवशाह चिकित्सालय के सामने हरे माधव दरबार सत्संग स्थल पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बैंड बाजों एवं डांडिया शैला नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने मन मोह लिया। शोभायात्रा के सुसज्जित पंडाल में पहुंचने के बाद सारा आलम हरे माधव के जयकारों से गंूज उठा। यहां श्रद्धालुओं ने सतगुरु साई जी के दर्शन किए इसके उपरांत भजन कीर्तन का सिलसिला शुरू हो गया। इसी कड़ी में शाम 6 बजे से हरे माधव शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कल मंगलवार 10 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से भजन कीर्तन एवं सतगुरु साई ईश्वरशाह साहिब जी की पावन अमृत वर्षा होगी। इसके उपरांत लंगर आयेाजित किया गया है। बर्सी मेले में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के रूकने की व्यवस्था धर्मशालाओं, भवनों एवं घरों में की गयी है।Screenshot 20241009 125326 WhatsApp2

Screenshot 20241009 125348 WhatsApp2 Screenshot 20241009 125400 WhatsApp2 Screenshot 20241009 125422 WhatsApp2 Screenshot 20241009 125258 WhatsApp3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App