भरी बरसात में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भीषण पेयजल संकट : बूंद बूंद के लिए तरस रहे रहवासी

मंडला। पूरे प्रदेश सहित जिले में भीषण बारिश का दौर जारी है तो वहीं दूसरी ओर एक क्षेत्र ऐसा भी है जहां लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे जी हां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इन दिनों पेयजल को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है l स्थिति यह है कि लोग पेयजल को लेकर टैंकरों पर निर्भर है l तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं|
जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के आदिवासी बाहुल्य इमली टोला में पेयजल की भारी समस्या को लेकर अनेक बार शिकायत की जा चुकी है वही यश भारत में भी प्रमुखता के साथ जन समस्याओं को उठाया जाता रहा है जिस पर ग्राम पंचायत ने खबर को अपने संज्ञान में लिया और इमली टोला में पेयजल के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था कराई। बता दें कि नल जल योजना के तहत लगा मोटर खराब हो जाने से पेयजल सप्लाई बंद हो गई है। जिससे आमजनों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। हैंडपम्प गर्मी के समय से ही हवा उगलते आ रहा है।
ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया है कि नल जल योजना के तहत लगा मोटर गत दिनों खराब हो जाने से इन वार्डो में पेयजल सप्लाई बंद हो गया है, इन वार्डो में पेयजल के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था करा दी गई। नल जल योजना के तहत बोरिंग ध्वस्त हो गया है, मोटर नहीं निकल पा रहा है दुसरे बोरिंग कराने की कार्यवाही की गई है। तबतक पानी टैंकर के माध्यम से वार्ड वासियों को पानी देना प्रारंभ कर दिया गया है।







