जबलपुरमध्य प्रदेश
भतीजे को डांट रहे चाचा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फाड़ दिया होठ: मारपीट कर आरोपी हुए फरार, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। कटंगी थाना अंतर्गत भतीजे को डांट रहे चाचा से गालीगलौच करते हुए आरोपियों ने चेहरे में हमला कर होठ फाड़ दिया और जमकर मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कोमल प्रसाद पटैल 41 वर्ष निवासी कटरा खेरमाई अधारताल ने बताया कि वह अपने भाई रधु पटैल ग्राम जटासी के यहां आया था और स्कूल के पास खड़ा था। वह अपने भतीजे को डांट रहा था। तभी संदीप झारिया एवं रामा झारिया वहां से निकले और कहा कि गालियंा क्यों दे रहे हो। उसने कहा कि भतीजे को डांट रहा हूं। उसने गालियंा देने से मना किया तो रामा झारिया तथा संदीप झारिया ने हमलाकर होठ घायल करते हुए पूरे शरीर में चोट पहुंचा दी और भाग गए।