भटौली में मुरम और रेत से भरे ट्रेक्टर जब्त: पुलिस को देखकर खेत में घुसा ट्रेक्टर चालक
जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट पुलिस भटौली खदान पर दबिश देते हुए मुरम और रेत से भरे दो ट्रेक्टरों केा जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भगदड़ की स्थिति मच गयी। इस दौरान एक ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए ट्रेक्टर चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ग्वारीघाट पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भटौली के पास स्थित पहाड़ी में विगत कई दिनों से ट्रेक्टर से शासकीय पहाड़ी से मिट्टी का खनन कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 28 वर्षीय सुमन कोल निवासी ग्वारीघाट निवासी को दबोच लिया।
एक ट्रिप के मिलते हैं 900 रूपये
पकड़े गए टे्रेक्टर चालक सुमन कोल ने बताया कि 4 माह से नेशनल अस्पताल के पीछे रहने वाले द्वारका रजक के ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 1714 को चला रहा है। जिससे 2 माह से भटौली से मिट्टी की ढुलाई कर, सदर जबलपुर में कस्तूरी नर्सरी में ले जा रहा है। उसने बताया कि ट्रेक्टर मालिक को एक ट्रिप के 900 रूपये मिलते हैंञ जिसके एवज में मालिक द्वारा 300 रूपये प्रतिदिन ट्रेक्टर चलाने की मजदूरी दी जाती है। इतना ही नहीं अभी तक भटैाली से लगभग 100 ट्रिप मिट्टी खोदी गई है। पुलिस ने मिट्टी भरी ट्राली, फ ावड़ा, गैंती जब्त करते हुए ट्रेक्टर चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रेत भरकर जा रहा था बेंचने
इसी प्रकार ग्वारीघाट पुलिस ने भटोली से छयोला रोड के बीच में एक बिना नंबर का महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर जब्त किया है। जो अवैध रेत से भरा हुआ है। पुलिस ने जब दबिश दी तो चालक ट्रेक्टर से चाबी निकालकर खेतों में घुस गया। जिसे काफी तलाश करने पर वह नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।