जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भगवान श्रीराम की तपस्थली चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपदान मेले का शुभारंभ : सतना कलेक्टर व एसपी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सतना| धनतेरस के त्यौहार के साथ ही भगवान श्रीराम की तपस्थली चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपदान मेले का शुभारंभ हो गया। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासनिक तौर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सतना कलेक्टर व एसपी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालु भगवान श्रीराम की तप स्थली रही चित्रकूट तीर्थ में पहुंचने लगे हैं। धनतेरस से भाई दूज तक चलने वाले इस मेले में देश भर से भक्त चित्रकूट पहुंच कर पावन सलिला मंदाकिनी में डुबकी लगा कर दीपदान करते हैं। श्रद्धालु भगवान कामतानाथ के दर्शन कर कामदगिरि पर्वत की प्रदक्षिणा करते हैं। परीवा के दिन यहां दीवारी नृत्य की धूम रहती है। चित्रकूट में ही गधों का प्रसिद्ध मेला भी इसी दौरान लगता है।