कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

ब्रेकिंग : बरही में 3 साल की अबोध बच्ची से दुष्कर्म, क्षेत्र में तनाव

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

बरही, यशभारत। 3 साल की मासूम बालिका के साथ दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। यह वारदात बरही थाना क्षेत्र के ग्राम बहिरघटा का बताया जा रहा है। पीडि़त अबोध बालिका को कटनी में भर्ती कराया गया है। दुष्कर्म की इस वारदात को बरही पुलिस दबाने का प्रयास करती नजर आई।

इस संबंध में मिली जानकारी मुताबिक ग्राम बहिरघटा की एक बच्ची को अपनी हवस का शिकार गांव के ही एक तिवारी परिवार के 18 वर्षीय युवक ने बनाया है। पीडि़त बालिका की हालत स्थिर है, मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस परिजनों के साथ कटनी लेकर गई है। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। बताया गया है कि विश्वकर्मा परिवार का खेत है, जहां गेंहू और चना की फसल लगी हुई है। खेत मे ही बालिका अपने परिजनों के साथ गई थीए तभी उसे अकेला पाकर आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। इस वारदात को पहले दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन पीडि़त बालिका के परिजन न माने तब आज बुधवार को बरही थाना में पदस्थ एसआई विनोद कांत सिंह पीडि़ता को लेकर कटनी रवाना हुए।

 

टीआई अरविंद चौबे के अवकाश में होने के चलते मामले की विवेचना में जुटे एसआई विनोद कांत सिंह से जब इस संबंध में जानकारी चाही गई तो वे न जाने क्यों पूरे घटनाक्रम को ही सिरे से नकार कर मामले को पर्दा डालने में जुटे रहे। अबोध बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को बरही पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी तिवारी परिवार का है, जो नाबालिग बताया जा रहा है।

इनका कहना है …..

बहिरघटा गांव में एक 3 साल की बच्ची के साथ दुराचार होने की सूचना मिली है, मैं अवकाश पर में हंू, पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। पीडि़ता को कटनी में भर्ती कराया गया है।

-अरविंद चौबे, टीआई थाना बरही।

3 साल की अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात की सूचना मिलते ही पीडि़त बालिका को परिजनों के साथ पुलिस टीम लेकर कटनी मेडिकल परीक्षण के लिए गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी।

के पी सिंह, एसडीओपी विजयराघवगढ़

Related Articles

Back to top button