जबलपुरमध्य प्रदेश
ब्रेकिंग : घर में घुसे चोरों की गैंग ने किया मर्डर: जेवरात किए पार, क्षेत्र में हड़कंप

दमोह, यश भारत l जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप ग्राम बालाकोट में देर रात एक व्यक्ति की मारपीट कर मुंह में कपड़ा दबाकर हत्या कर चोर मौके से फरार हो गएl
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक के घर में डिलीवरी होने के कारण सभी लोग अस्पताल में थे, तभी देर रात अज्ञात चार पांच चोरों ने आकर घर में अकेले व्यक्ति दामोदर बंसल उम्र 45 वर्ष के साथ मारपीट कर कपड़ा से मुंह दबा दिया और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर चोर भाग निकले, जहां मौके पर एसपी सुनील तिवारी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई रवींद्र बागरी, फिंगरप्रिंट, एफ एस एल और पुलिस ने पहुंच कर पंचनामा पोस्टमार्टम कार्रवाई कर 302 कायम किया.