कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
ब्रेकिंग : गाटरघाट में नदी पुल के नीचे मिला नवजात का शव
कटनी, यशभारत। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाटरघाट स्थित कटनी नदी पुल के नीचे लाल कपड़े में लिपटा एक नवजात का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई।
घाट पर कपड़े में लिपटे पड़े नवजात के शव को जब स्थानीय लोगों ने देखा तो धीरे-धीरे यह खबर जंगल में लगी आग की तरह समूचे क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली टीआई आशीष शर्मा घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने नवजात के शव को बरामद करते हुए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के द्वारा संभावना जताई जा रही है कि किसी निजी अस्पताल के द्वारा अबॉर्शन कराने के बाद नवजात के शव को नदी किनारे फेंक दिया गया है।