ब्रेकिंग : कटनी जिले के बारहवीं के परीक्षा परिणाम में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी
कटनी।माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें कटनी जिले के छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।
कटनी जिले का इस साल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में दोगुने से ज्यादा रहा। परीक्षा की तैयारी के लिए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा छात्रों के लिए तैयार करायें गये मिशन -45आधार बुकलेट और फाइनल -30 की वजह से मिली बड़ी सफलता ।
कटनी जिले को मिली बड़ी कामयाबी। पिछले साल के परीक्षा परिणाम 35प्रतिशत से इस साल दोगुने से ज्यादा परीक्षा परिणाम बढ़ कर 71.12 प्रतिशत रहा। इस प्रकार कटनी जिले ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम के मामले में ऊंची छलांग लगाया है।
को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां और शुभकामनाएं दी
परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद , डीईओ और अन्य अधिकारियों ने एक -दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां और शुभकामनाएं दी।
परीक्षा परिणाम की बेहतरी के लिए मिशन -45और रैपिड फाइनल -30 के प्रणेता और सूत्रधार कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के परीक्षा परिणाम में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी का पूरा श्रेय शिक्षकों की अटूट मेहनत और छात्रों के परिश्रम को दिया है।