ब्रेकिंग : उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर कटनी पहुंची महिला तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ी

कटनी, यशभारत। बड़वारा में करोड़ों की गांजा तस्करी उजागर होने के बाद शनिवार देर शाम कोतवाली पुलिस के हाथ उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर कटनी पहुंची एक महिला तस्कर लगी है। पकड़ी गई महिला तस्कर उड़ीसा से ट्रेन के जरिए बोरियों में भरकर गांजे की खेप कटनी लेकर आई थी, जिसकी डिलीवरी उसे कटनी में देनी थी। कोतवाली पुलिस ने महिला के पास से लाखों का गांजा बरामद करते हुए जांच कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
खिरहनी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 10 फरवरी शनिवार की शाम लगभग 4 बजे फारेस्टर प्ले ग्राउंड के पास 50 वर्षीय पिंडई बाई पारधी पति चमाली पारधी निवासी ग्राम ललितपुर देवगांव थाना रीठी को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई महिला के पास से बोरी में रखा लगभग 29 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। महिला से जप्त किए गए गांजे की बाजारू कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि महिला उड़ीसा से बोरियों में ट्रेन के जरिए कटनी गांजे की खेप लेकर पहुंची थी।
गांजा लेकर वह अपने गांव जाने की फिराक में थी। इससे पहले की महिला गांव पहुंच पाती पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी महिला खुद गांजे का व्यापार करती है या फिर किसी गांजा व्यापारी के लिए वह गांजे की खेप लेकर आई थीए इसके संबंध में पूछताछ करते हुए जानकारी एकत्र की जा रही है। जिस वक्त महिला को गिरफ्तार किया गया उस समय महिला के साथ उसकी एक छोटी बच्ची भी मौजूद थी। पुलिस ने महिला के खिलाफ 8-20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।