ब्रेकिंग : अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त, थाना बम्हनी चौंकी अंजनिया पुलिस की कार्रवाई
मंडला l अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर मंडला पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
मंडला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर द्वारा अवैध कार्य करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश पर थाना बम्हनी के चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंजनिया हिरदेनगर मार्ग पर ग्राम दियारा के पास बने हार्ड स्कूल के समीप बिना नंबर की नीले रंग के पावर ट्रैक ट्रैक्टर को रोककर ट्रैक्टर ट्राली में भरी अवैध रेत के संबंध में पूछताछ की गई है।पूछताछ में ट्रैक्टर चालक राम प्रसाद नंदा 23 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि वाहन स्वामी राममिलन इरदडा के कहने पर सुरपन नदी दियारा से अवैध रेत चोरी करके ट्रॉली में भरकर विक्रय करने नारा की और ले जा रहा था।
बताया गया कि अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए अंजनिया पुलिस द्वारा ग्राम मांद के अतरिया गांव के पास एक लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 8303 को रोककर पूछताछ करने पर ट्रैक्टर में अवैध रेत मिली। जिसमें आरोपी चालक दुर्गेश बैरागी पिता माखनलाल 29 वर्ष मांद ने ट्रैक्टर स्वयं का होना यताया और स्वयं के द्वारा सुरपन नदी कांसखेड़ा से ट्रैक्टर की ट्रॉली में रेत चोरी करके ट्रैक्टर में भरकर विक्रय करने मांद ग्राम की ओर ले जा रहा था।