ब्याज का लालच देकर 60 हजार की ठगी : ब्याज का लालच देकर कराया इनवेस्टमेंट, अब नहीं उठा रहा फोन
गोारखपुर में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज, मामले की जाचं जारी

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में एक युवती से शातिर जालसाज ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर ली। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार हाथीताल कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय प्रियंका गुप्ता ने पुलिस को बताया कि मई 2021 में व्हाट्सएप के माध्यम से उसे कॉल आया। जिसमें बताया गया कि एक कंपनी में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करने पर 3 प्रतिशत ब्याज मिलेगा एवं अन्य लोगों को जोडऩे पर कमीशन अलग से प्राप्त होगा।
60 हजार 200 रुपए ट्रांसफर करा लिए
पीडि़ता ने 6 मई 2021 को 200 से उक्त कंपनी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया। इसके बाद जालसाज ने अलग-अलग 4 मोबाइल नंबरों से कॉल करके कई प्रकार के झांसे देकर 6 मई 2021 से 14 जुलाई 2021 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 60 हजार 200 रुपए ट्रांसफ र करा लिए। रुपए लेने के बाद जालसाजों ने प्रियंका गुप्ता से बातचीत करना बंद कर दिया। इसके बाद अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो गोरखपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।







