बैतूल से जबलपुर आ रही थी 1 लाख 50 हजार रुपए की देसी मदिरा : क्राइम ब्रांच ने एक शराब तस्कर को दबोचा; तीन फरार

जबलपुर यश भारत| ग्वारीघाट थाना अंतर्गत टैगोर नगर में क्राइम ब्रांच वा पुलिस ने देसी मदिरा का जखीरा जप्त किया है शराब तस्कर बैतूल से स्विफ्ट कार में मदिरा को लोड कर जबलपुर ला रहे थे तभी पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया वही गैंग के तीन आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि बैतूल से शराब की बड़ी खेप जबलपुर लाई जा रही है जिसके बाद घेराबंदी करते हुए टैगोर नगर में स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 20 सीजी 3241 को रोका गया|
– पुलिस को देखकर भागे आरोपी
जानकारी अनुसार दबोचा गया एक आरोपी अनिकेत सिंह संत नगर ग्वारीघाट का निवासी है वही पुलिस की घेराबंदी से भागे आरोपी स्वराज यादव उसका साथी आदर्श तिवारी वा नवल पटेल मौके से फरार हो गए कुल पकड़ी गई 27 पेटी देसी शराब जप्त कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है| कार्रवाई में उप निरीक्षक रितु उपाध्याय व क्राइम ब्रांच के एएसआई धीरेंद्र प्रताप सिंह वा प्रधान आरक्षक बाल गोविंद प्रधान आरक्षक सादिक अली सहित आरक्षक नीरज तिवारी ने कार्रवाई को अंजाम दिया|