जबलपुरमध्य प्रदेश

बे मौसम बारिश ने तबाह कर दी फसल : लाखों का नुकसान पढ़ें….पूरी खबर

तहसील केसली के किसानों ने क्षेत्रीय विधायक एवं जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को दिया नष्ट हुई फसलों के सर्वे राहत राशि के लिए ज्ञापन*

सागर केसली – विकासखंड केसली अंर्तगत ग्राम कंजेरा महका पिपरिया नांदिया के किसानों केसली तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम गगन विसेन को नष्ट हुई फसलों के सर्वे हेतु ज्ञापन दिया दिये गये ज्ञापन में किसानों उल्लेख करते हुए बताया है कि हम सभी किसान यहां चना मसूर बटरी उगाते हैं क्योंकि हमारे क्षेत्र में जल पर्याप्त न होने के कारण अन्य गेहूं जैसी फसल कम ही बोयी जाती है यहां के किसान अधिकांश चना मसूर और बटरी की फसल ही उगाते हैं पर पिछले माह बेमौसम वारिष कोहरा होने के कारण फसले नष्ट हो गई हैं जिससे किसान मायूस होकर सरकार से नष्ट हुई फसलों का भौतिक स्थल पर सर्वे जांच करवाने को लेकर केसली तहसील कार्यालय में एसडीएम को क्षेत्रीय विधायक और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर राहत राशि दिये जाने की मांग कर रहे हैं।नष्ट हुई फसलों के जांच सर्वे के लिए ज्ञापन दिये में रविशंकर दुबे राघवेन्द्र लोधी प्रभुदयाल प्रदीप तिवारी हेमराज राजेश मोहन कृष्णकांत लोधी दीपक शाहू विनोद हाकम किशोरी सुरेश किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button