बेलबाग में जेठानी ने देवरानी के बाल पकड़कर घसीटा : जेठ ने की जमकर मारपीट
जबलपुर, यशभारत। बेलबाग के फूटाताल में देववारी और जिठानी में पुराने पैसों को लेकर जमकर विवाद हो गया। गालीगलौच कर जेठ ने पहले जमकर धुनाई की फिर जेठानी ने देवरानी के बाल पकड़कर घसीटा और दीवार पर सिर पटक दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती प्रीति बेन 32 वर्ष निवासी फूटाताल ने पुलिस को बताया कि उसके पति प्रदीप बेन रोजाना की तरह काम करने के लिये चले गये थे । तभी राकेश बेन घर के सामने आकर कहा कि प्रदीप बेन कहा है, जब उसने कहा कि वह घर पर नहीं है तो जबरदस्ती रुपये मांगने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगा। तभी राकेश बेन की पत्नी ज्योति बेन आकर उससे झूमाझपटी कर उसका सिर दीवाल में पटक दिया तथा पेट में लात मारी और कहा कि पैसे दे नहीं तो तुझे देख लूंगी कहते हुये दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।