बेलबाग की महिला से तीनपत्ती में छेड़छाड़ः मायके से ससुराल लौट रही थी, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। तीन पत्ती चैक में बुधवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने ससुराल जा रही महिला का हाथ पकड़कर छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने आवाज देकर आसपास के लोग एकत्रित कर युवक की करतूत बताई। युवती की शिकायत पर लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ओमती पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि वह शारदा चैक में रहती है उसका ससुराल बेलबाग में है। मायके से अपने ससुराल बेलबाग आटो में बैठकर आ रही थी तीन पत्ती में जैसी ही उतरी तो आटो में बैठे एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगा। मना करने पर युवक जोर जबरदस्ती करने लगा, युवक की हरकतों को भंापते हुए मैंने चिल्लाकर आसपास के लोगों बुलाया जिस पर युवक भागने लगा। जिसे क्षेत्रीय लोगों ने दबोच लिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार मामले को जांच में लिया है।