बेलगाम ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा : एक की मौत, दूसरा घायल

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा में विवाह के लिए रिश्ते देखने जा रहे बाइक सवारों को आईशर ट्रक ने ग्राम उमरिया में रौंद दिया। जिसमें एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार ग्राम उमरिया मेन रोड में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस केा एक एक्सीडेण्ट मे घायल व्यक्ति का शव पड़ा मिला, शव को शासकीय अस्पताल नटवारा लाया गया जहंा राहुल सिंह ठाकुर 24 वर्ष निवासी ग्राम हिनोतिया बेलखेड़ा ने मृतक की शिनाख्त अपने पिता तरबर सिंह गौंड़ 45 वर्ष के रूप मे करते हुये बताया कि उसके पिता तरबर सिंह गोड़ अपने भनेज दुर्गश सिंह गोंड़ की बाइक से जबलपुर की ओर शादी विवाह हेतु रिश्ते देखने जा रहे थे। ग्राम उमरिया में आईसर ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीए 9983 के चालक ने उसके पिता की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता एवं दुर्गेश दोनों गिर गये । उसके पिता ट्रक के सामने के टायर में फ ंसकर घिसट गये। जिससे सीने में चोट आई। पीडि़त ने बताया कि पिता की मौके पर मृत्यु हो गई है। दुर्गेश भी बुरी तरह घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।