जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखेड़ा में श्रमिक का उतराता मिला शव : खेत में भाई के साथ कर रहा था काम, जांच जारी

जलबपुर, यशभारत। बेलखेड़ा की हिरन नदी में खेत में कार्य कर रहे एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल मृतक अपने भाई के साथ खेत में था, तभी बाथरुम करने बड़ा भाई गया और बहुत देर तक वापस नहीं आया। जिसकी खोजबीन की तो बड़ा भाई हिरन नदी में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग कामय कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को राजा सिंह गोंड़ 20 वर्ष निवासी पौड़ीखुर्द ने बताया कि वह अपने बड़े भाई पूरन सिंह गोंड़ 28 वर्ष के साथ खेत में काम कर रहा था । उसका बड़ा भाई पूरन सिंह बाथरूम करने हिरन नदी तरफ गया जब बहुत देर तक भाई वापस नहीं आया तो भाई को ढूढ़ते हुये वह हिरन नदी पहुचंा , जहां उसका भाई हिरन नदी के पानी में डूबा हुआ दिखा। जिसे बाहर निकाला लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।