जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखेड़ा में बाइक सवार युवक को लोडिड वाहन ने रौंदा : बुझ गया घर का चिराग, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत पौड़ी कला में बड़े पिता की ससुराल जा रहे एक बाइक सवार युवक को बेकाबू लोडिड वाहन ने रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं, हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पौड़ी कला निवासी अनिकेत यादव 22 साल पिता नंदू यादव बाइक से धनखौर अपने बड़े पिता की ससुराल जा रहा था। तभी पौड़ी कला के बाद अज्ञात लोडिड वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक की मौत हो गयी।
चीख पड़े परिजन
लाडले की मौत के बाद शव को देखकर परिजन चीख पड़े। जिन्हें बमुश्किल पुलिस और आसपास के लोगों ने सम्हाला। युवक के जाने के बाद परिवार का चिराग भी बुझ गया। पुलिस ने मामला कायम कर, आरोपी अज्ञात वाहन चालक को तलाश करने में जुटी है।