जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखेड़ा में पुलिस को देखकर ट्रेक्टर छोड़कर भागा रेत तस्कर : अवैध उत्खनन कर ले जा रहा था बेचने
जबलपुर, यशभारत। थाना बेलखेड़ा पुलिस ने ग्राम सुनाचर में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रेक्टर चालक को दबोचने दबिश दी, लेकिन चालक मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम सुनाचर से नर्मदा नदी की रेत अवैध रूप से उत्खन्न कर ट्रेक्टर ट्राली में लोड कर बेचने हेतु मनकेड़ी तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना पर ग्राम सुनाचर रोड पर दबिश दी गयी, जहॉ नर्मदा नदी घाट तरफ से ट्रेंक्टर मय ट्राली के आता दिखा। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। टे्रक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 7796 जिसमें लगी ट्राली में रेत भरी हुयी थी तथा उक्त रेत अवैध रूप से चोरी कर उत्खन्न कर बेचने हेतु परिवहन करते पाये जाने से टेक्टर ट्राली मय रेत के जब्त करते हुए कार्यवाही की गयी।