बेलखेड़ा में निर्माणाधीन खिड़की का छज्जा गिरा : 13 साल के छात्र की मौत
जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा में एकीकृत माध्यमिक शाला में निर्माणाधीन स्कूल की खिड़की का छज्जा गिर जाने से आज शुक्रवार को सुबह करीब 10.30 बजे एक 13 वर्षिय छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के दौरान मची चीख पुकार के बाद छात्र को मेडिकल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया था, बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
बेलखेड़ा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विक्रांत उर्फ कार्तिक कुमार लोधी उम्र 13 वर्ष पिता ब्रजेश लोधी गुंदरई का निवासी था और स्कूल में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत था। आज सुबह वह रोज की तरह ही स्कूल आया, लेकिन किसी को क्या पता था कि स्कूल में आज का दिन छात्र का आखिरी दिन बन जाएगा।
खिड़की के नीचे बैठा था
जानकारी अनुसार घटना के दौरान छात्र विक्रांत उर्फ कार्तिक निर्माणाधीन स्कूल की खिड़की के नीचे ही बैठ गया था, उसी दौरान खिड़की का छज्जा अचानक उसके सिर में गिर गया। यह देखकर स्कूल में हलचल मच गयी। खबर लगते ही सैकड़ों ग्रामीण स्कूल पहुंचे और छात्र को तुरंत ही मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टी कर दी गई।
बह गया था अधिक खून
बताया जाता है कि छात्र के सीधे सिर में छज्जा गिर गया था, जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोट आ गयी थी। इस कारण खून अधिक बह गया था। घटना के बाद छात्र की रुक-रुककर सांसे ही चल रहीं थी। नाजुक हालत में अस्पताल में छात्र को भर्ती करवाया था, जहां उसकी मौत हो गयी।
लाड़ले का शव देख चीख पड़े परिजन
वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि उनका लाड़ला अब नहीं रहा, यह सुनते से ही उनकी चीखे निकल गयीं। परिजन बार-बार कभी भाग्य को तो कभी स्कूल के निर्माणाधीन छज्जे को कोस रहे थे। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने उन्हें सम्हाला।