बेलखेड़ा में दो सटोरियों को पुलिस ने दबोचा, 300 रुपये मिलती थी मजदूरी, मुख्य आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा में पुलिस ने दो सटोरियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से मिले रजिस्टर में हजारों का हिसाब किताब बताया जा रहा है। तो वहीं मुख्य आरोपी मौके से फरार है। पकड़े गए गुर्गें 300 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी में यह कार्य कर रहे थे। मामले की जांच जारी है।
थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री विजय अम्भोरे ने बताया कि क्राईम ब्रंाच को सूचना मिली कि बेलखेड़ा बजार में दुकान के पास भारत सिंह ठाकुर सट्टा खिला रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलखेड़ा की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर भारत सिंह ठाकुर 24 वर्ष निवासी बजार मोहल्ला बेलखेड़ा को दबोचा गया। जिसके कब्जे से रजिस्टर के चार पन्नों में लिखी चार सट्टा पट्टी, एक केल्कुलेटर तथा सट्टा में लगायी रकम 2 हजार 510 रूपये जब्त की गई। आरोपी भारत सिंह ठाकुर ने पूछताछ पर चिन्कू उर्फ प्रियंक सिंह ठाकुर निवासी बेलखेड़ा के कहने पर सट्टा खिलाना तथा जिसके एवज में चिन्कू सिह ठाकुर द्वारा 300 रूपये मजदूरी देना बताया गया। मुख्य आरोपी फरार है। इसी प्रका बेलखेड़ा बजार में दबिश देकर राम सिह गोंड़ 33 वर्ष निवासी ग्राम खैरी को दबोचा गया। जिसके कब्जे से 2 सट्टा पट्टी, एवं 515 रूपये जब्त किये गये।







