बेलखेड़ा में तेज रफ्तार कार चालक ने युवक को रौंदा : डीजल लेने जा रहे थे पेट्रोल पंप, निगल गयी मौत
जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा के जैन पेट्रोल पम्प के पास पास डीजल लेने आए बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक लहूलुहान हालत में रोड के उस पार जा गिरे। घायलों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने सौरभ गोंड़ उम्र 19 वर्ष को मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया तथा गोलू सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को शुभम सिंह लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी कुआखेड़ा ने बताया कि बाइक सवार गोलू उर्फ कृष्णकांत लोधी एवं सौरभ गोड़ निवासी कुआखेड़ा डीजल लेने बेलखेड़ा जा रहे थे। वह जब जैन पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तभी मनकेड़ी तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीई 3484 के तेज रफ्तार का चालक ने गोलू लोधी की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे गोलू सिंह एवं सौरभ गोंड़ बाइक सहित गिर गए। घटना में सौरभ गोंड तथा गोलू सिंह लोधी को गंभीर चोटे आईं। जिन्हें तत्काल ही बेलखेड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने सौरभ गोंड़ उम्र 19 वर्ष को मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया तथा गोलू सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष को चैक कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।