जबलपुरमध्य प्रदेश
बेताल ने महिला की आंख में झोंक दिया मिर्ची पाउडर : भतीजे मटरु से हुआ था विवाद, समझाइश देना पड़ गया भारी

जबलपुर, यशभारत। खमरिया के प्रेमनगर में आंख में मिर्ची का पाउडर झोंकने का एक मामला सामने आया है। दरअसल पीडि़ता भतीजा मटरु का विवाद बेताल से हो रहा था, पीडि़ता जब समझाइश देने गई तो आरोपी ने आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय पीडि़ता निवासी प्रेमनगर पिपरिया ने बताया कि रात को वह अपने घर में थी तभी उसके पडौस में रहने वाला जित्तू उर्फ बेताल का उसके भतीजे मटरू ठाकुर के साथ विवाद हो रहा था वह जित्तू केा समझाने गयी तो इसी बात पर जित्तू गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो जित्तू ने उसकी आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। उसकी आखों में जलन हो रही है।