जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बेटे का फर्ज निभा रही बेटी :बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार
यश भारत सतना जिले के रामपुर बघेलान के ग्राम पंचायत नेमुआ निवाशी रामसुदर्शन सिंह की पानी भरते समय कुआ में पैर फिसल जाने के कारण मृत्यु हो गई थी, जब अंतिम संस्कार करने के लिए तैयारी हुई तो उनका कोई बेटा ही नही था ,अंतिम संस्कार के करने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ तो, उनकी एक बेटी शीया दुलारी सिंह ने ढाढस बांध कर अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुई ,और अपने पिता का अंतिम संस्कार किया।