बेटी होने पर घर से निकाला, दहेज में मांग रहे 5 लाख : रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता ने कहा- अब वह दुधमुहीं मासूम को लेकर कहां जाए

जबलपुर, यशभारत। शासन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के नारे लगा रही है, लेकिन धरातल में यह नारे कितने कारगर सिद्ध हो रहे है इसकी बानगी हनुमानताल में उस वक्त देखने मिली जब एक नवविवाहिता को बेटी पैदा होने पर ससुराल पक्ष ने उसे धक्का मारकर घर से निकाल दिया और दहेज में पांच लाख की शर्त रखकर जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला कायम कर जाचं में लिया है।
जानकारी अनुसार 28 वर्षीय महिला निवासी न्यू आनंद नगर रजा चौक ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 2015 में इमरान खान निवासी रजा चौक न्यूआनंद नगर से मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था, निकाह के समय बाइक एंव ग्रहस्थी का सामान सोने के जेवर दिये गये थे । निकाह के कुछ माह बाद से पति इमरान खान, ससुर मकसूद खान, सास गुड्डी बेगम, नंद नाजरीन के द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे और मायके से 5 लाख रूपये दहेज में लाने की डिमांड की। लेकिन लोकलाज के कारण ससुराल वालों की प्रताडऩा सहती रही। लेकिन उसे जब बेटी पैदा हुयी तभी से ससुराल वाले उससे और भी प्रताडि़त करने लगे तथा उसके साथ मारपीट कर दहेज में 5 लाख रूपये की मांग करते हुये उसे एवं उसकी बेटी को घर से निकाल दिया। पुलिस ने 498 ए, सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।