बेटी के हाथ पीले करने रुपए ब्याज में लेकर फंस गया सीओडी कर्मी : मूलधन वसूलने धमका रहा आरोपी
सूदखोर सीओडी से सेवानिवृत्त कर्मी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज,
जबलपुर, यशभारत। थाना रांझी में सूदखोरी से त्रस्त सीओडी फैक्टरी के कर्मी ने बाप-बेटे खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कर्मी अभी तक करीब डेढ़ लाख रुपए दे चुका है। लेकिन आरोपी अभी भी पूरा मूलधन वसूलने पर अड़े हुए है और डरा-धमका रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रांझी पुलिस ने बताया कि मसवानपुर थाना कल्याणपुर कानपुर निवासी रामजीवन कोरी रक्षा कॉलोनी में रहकर सीओडी फैक्टरी में लेबर के पद पर पदस्थ है। रामजीवन ने 2018 में अपनी बेटी की शादी करने के लिए जूलियस मसीह से एक लाख रुपए पांच प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे। उधार लेने के दूसरे माह से ही रामजीवन ब्याज समेत डेढ़ लाख रुपए लौटा चुका है। इसके बाद भी जूलियस मसीह की डायरी में पूरा एक लाख रुपए अभी भी बना हुआ है। जिसे वसूलने के लिए जूलियस और उसका बेटा राजा अक्सर ही राजजीवन को जान से मारने की धमकी देते हुए अपमानित भी कर चुके हैं। रामजीवन ने रोज-रोज की इस प्रताडऩा से तंग आकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को शिकायत सौंपी थी, जिसके आधार पर जांच की गई और जांच में बाप-बेटों की करतूत उजागर होने के बाद दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
सूदखोर है सेवानिवृत्त कर्मी
जूलियस मसीह भी सीओडी में लेबर पद से सेवानिवृत्त हो गया है। नौकरी के दौरान ही जूलियस और रामजीवन की मुलाकात हुई थी। बातों- बातों में ही रामजीवन को पता चला कि जूलियस ब्याज पर रुपए देता है। उस दौरान तो रामजीवन ने सुनकर टाल दिया, लेकिन बेटी की शादी के वक्त जब उसे जरुरत महसूस हुई तो संबंधों के चलते उसने ब्याज पर रुपए ले लिए और फंस गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।