बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े लूट से हड़कंप : सोने की चेन गले से खींचकर आरोपी फरार , पुलिस के हाथ खाली

ग्वालियर यश भारत| ग्वालियर में दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैlबुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर एक बदमाश सोने के चेन लूटकर ले गया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग की है। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश मौका पाकर पैदल ही भाग निकला। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर बदमाश की घेराबंदी लगाई लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया।
पड़ाव थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग इंद्रमणि शर्मा पत्नी हेमंत शर्मा मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थीं। मॉर्निंग वॉक के बाद वह वापस घर आ रही थीं अभी वह फूलचाग स्थित कॉफी शॉप के पास पहुंची ही थी, कि वहां पर एक युवक पटिया पर लेटा हुआ था। वह युवक उन्हें देखकर उठा और उनके पास आया उनके गले पर झपट्टा मारा और उनके गले से एक तोला बजनी सोने की चेन लूटकर ले गया।