बुजुर्ग को भैंस ने कुचला, मौत वीडियो आया सामने

जबलपुर यश भारत । एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भैंस ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। घटना उस दौरान हुई जब बुजुर्ग भैंस को चारा दे रहा था, उसी समय भैंस ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना एक हफ्ते पुरानी बताई जा रही है। जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक पनागर थाना के पारियट ग्राम निवासी बुजुर्ग प्रकाश चंद तिवारी(70) डेरी में जब भैंसों को चारा डाल रहे थे, इस दौरान एक भैंस ने पीछे से हमला कर दिया। जब तक बुजुर्ग खुदको संभाल पाते तब तक भैंस ने पैरों से उनको कुचल डाला था, जिसके चलते पूरे शरीर में गंभीर चोट आ गई थी। पूरी घटना डेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है
घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है,। बहरहाल पनागर थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।