बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह लोधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं नाट्य प्रस्तुति कल
जबलपुर यश भारत |1942 की बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह लोधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जनमानस को परिचित कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं नाट्य मंचन कल मंगलवार को दोपहर 3 बजे शहीद स्मारक प्रेक्षागृह गोल बाजार में किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने जा रहे इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जनशक्ति राज्यमंत्री भारत सरकार प्रह्लाद पटेल होंगे। आयोजन का शुभारंभ श्री जानकी बैंड की सुरमयी प्रस्तुति से होगा। इसके पश्चात आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में राष्ट्रीय गैर अधिसूचित जनजाति आयोग के पूर्व उप सचिव एवं निदेशक डॉ बीके लोधी एवं नरसिंहपुर के सुप्रसिद्ध इतिहासकार राजेंद्र पटेल शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। आयोजन की भूमिका विषय पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एडीएन बाजपेई अध्यक्षीय उदबोधन देंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र बाजपेई द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में राजा हिरदेशाह लोधी के जीवन एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जीवंत करती नाट्य प्रस्तुति भोपाल के प्रसिद्ध तनवीर अहमद नाट्य ग्रुप द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में नगर के सभी नागरिकों व प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है।