जबलपुरमध्य प्रदेश

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन में बड़ा उलट – फेर : डॉ रमेश पांडे डीन तथा डॉ राजेश जैन सुपरिटेंडेंट बनाए गए

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो) / बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के प्रबंधन में शासन ने बड़ा उलट फेर किया है। इसके तहत वर्तमान डीन डा आर एस वर्मा को हटाकर डॉ रमेश पाण्डेय को नया डीन नियुक्त किया गया है।

 

इसके साथ ही डॉ. राजेश जैन को मेडिकल कॉलेज में संचालित अस्पताल के अधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है। यह आदेश चिकित्सा शिक्षा आयुक्त तरुण कुमार पिथोड़े ने जारी किए है।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से अनियमिताओं, अनुशासनहीनता तथा भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी। जिन्हें रोक पाने में तत्कालीन डीन डॉ आर एस वर्मा विफल साबित होते आ रहे थे।

 

समझा जाता है कि शासन ने इन सबसे छुटकारा पाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन में यह बड़ा उलट फिर किया है।

नए बनाए गए डीन डॉ रमेश पांडे मेडिसिन विभाग के प्राध्यापक होने के साथ-साथ यहां संचालित अस्पताल के अधीक्षक का कार्य भी देख रहे थे। वही खाली हो रहे अस्पताल अधीक्षक के पद पर अस्थि रोग विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजेश जैन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ राजेश जैन पूर्व में भी कुछ समय के लिए यह जिम्मेदारी संभाल चुके है।

Related Articles

Back to top button