बुंदेलखंड में आईटी पार्क बनने के साथ ही विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर सागर जिले के बीना पहुंचे। यहां आकर उन्होंने न केवल बिना बल्कि सागर जिला और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने बुंदेलखंड में आईटी पार्क बनाने, ऐतिहासिक स्थल ऐरण में उत्सव शुरू करने, बीना नदी परियोजना से 129 गांव को जोड़ने की घोषणा सहित लाड़ली बहना योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया।
यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बुंदेलखण्ड, पंजाब और हरियाणा को विकास में पीछे छोड़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पराक्रम और शौर्य की धरती बुदेलखंड के लिए विकास का बहुत बड़ा निर्णय केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में भी आईटी पार्क बनाया जाएगा जहां युवाओं को काम भी मिलेगा और सीखने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की बौद्धिक संपदा और क्षमता का उपयोग मध्यप्रदेश में ही हो इसके लिए लगातार नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के संबंध में कार्य किया जा रहा है। प्रदेश को फ्यूचर रेडी स्टेट के रूप में विकसित किया जा रहा है। आगामी 27 सितंबर को सागर में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे और बेहतर रोजगार के अवसरों साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी सहयोगी बनेंगे।
कम डॉक्टर यादव ने कहा कि विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश की धरती से होकर गुजरेगा। मध्यप्रदेश में नए जिलों और संभागों के गठन के लिए प्रशासनिक पुर्नगठन आयोग सुझाव प्राप्त कर प्रतिवेदन देगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 22 हजार से अधिक थानों की सीमा बदलने का कार्य किया गया। आमजन की सुविधा के लिए बीना सहित अन्य नए जिले और संभाग बनाने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐरण उत्सव शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा जिसके आधार पर जल्द ही यहां उत्सव शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीना नदी परियोजना के अंतर्गत शेष बचे 129 गांवों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बीना में आईटीआई खोलने , बीना अस्पताल को 30 करोड़ रूपए की मदद से 100 बिस्तर अस्पताल बनाने, खिमलासा को तहसील बनाने, ग्राम पंचायत मंडी बामोरा को नगर परिषद बनाने, नगर विकास के लिए नगर पालिका को 5 करोड़ रुपए की सहायता देने, बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को सागर जिले के बीना में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सितंबर माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पैंशन राशि का अंतरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को सितंबर माह की किस्त के रूप में 1574 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया जिसमें सागर जिले की 4 लाख 29 हजार 34 लाडली बहिनों के खाते में राशि पहुंची। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा हेतु केंद्रीय एवं राज्य की 6 तरह की पेंशन योजनाओं के माह अगस्त (पेड-इन सितंबर 2024) में प्रदेश के कुल 55 लाख 40 हजार 194 पेंशन हितग्राहियों को 332.4 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की गई। जिसमें सागर जिले के 2 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहीयों को 12.08 करोड़ रु. का अंतरण किया गया। उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान और खेत पर किसान का सम्मान करने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आमजन किसी बहकावे में ना आएं। लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी, बल्कि भविष्य में इसकी राशि 5000 रुपए तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को आप ख़ूब पढ़ाओ- लिखाओ और आगे बढ़ाओ , बाकी का कार्य मध्य प्रदेश की सरकार करेगी। डॉ यादव ने कहा कि जब गुड़गांव अच्छा कार्य कर सकता है तब मध्य प्रदेश क्यों नहीं? इसीलिए मध्य प्रदेश में जल्द ही एयर कार्गाे निर्माण का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बीना वालों के लिए ज्ञापन देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मध्यप्रदेश की सरकार आपके ज्ञापन से ज्यादा यहां का विकास कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बीना में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बीना रिफाइनरी में निवेश का कार्य कर रही है वहीं मध्य प्रदेश सरकार भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क की संभावनाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार सर्वे का कार्य कर रही है और सर्वे के उपरांत केंद्र शासन के माध्यम से रेल लाइन से वंचित क्षेत्रों में भी रेल लाइन डालने का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार जमीन से जुड़ी, गरीबों की हितैषी, सबके सुख-दुख में साथ देने वाली सरकार है। हर गरीब का अच्छा एवं निःशुल्क इलाज हो सके इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का इलाज दिया जा रहा है। वहीं एयर एंबुलेंस भी मध्य प्रदेश में चालू की गई है, जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल एयर लिफ्ट कर किया जा सके। इसी प्रकार गरीब व्यक्ति के परिवार से यदि कोई व्यक्ति अस्पताल में अपने प्राण त्याग देता है तो उसके शव को निःशुल्क घर तक छोड़ने का कार्य भी मध्य प्रदेश की सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी गाय माता में 33 करोड़ देवताओं का वास होता है, उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए हम पूरे प्रदेश में अच्छी गौशालाओं को प्रारंभ कर करें हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज बीना में गौशाला खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार पशुपालकों को अनुदान देने का कार्य भी करेगी ,दूध अमृत के समान होता है इसलिए हमें दूध का उत्पादन बढ़ाना होगा और गौ माता की रक्षा करना होगी।
गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चमत्कारिक व्यक्तित्व के धनी हैं। जिन्होंने लोकसभा में 29 सीटों में से 29 सीट जीतकर नया चमत्कार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कहा था कि उन्हें बुंदेलखंड की चिंता सबसे ज्यादा है। जिसके चलते उन्होंने सागर में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद राजकीय विश्वविद्यालय खोलकर बुंदेलखंड वासियों का दिल जीत लिया। सुरखी क्षेत्र में भी शताब्दी की रफ्तार से विकास हो रहा है। इसी प्रकार अब बीना का विकास भी तीव्र गति से होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की योजना सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि संकल्प है। सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल की शुरू करने की मांग को उन्होंने तत्काल पूरा किया।
सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में विकास का एक नया अध्याय प्रारंभ किया है जिससे अब हमारा मध्यप्रदेश लगातार विकास कर रहा है, समृद्ध हो रहा है।
पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं 40 वर्ष से विधायक रहते हुए मंत्री भी रहा। मध्यप्रदेश की सरकार ने बीना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी और आगे भी विकास का पहिया घूमता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बीना के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीपीसीएल में 50 हजार करोड़ रुपए की राशि से पेट्रोकेमिकल हब बनाने का कार्य किया गया जा रहा है।
बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना के विकास को गति देने के लिए हम अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार हैं। जनता के आशीर्वाद एवं सम्मान से मैं आज यहां तक पहुंची हूं और आपके सपने को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र विकास के संबंध में विभिन्न मांगे रखीं।
इस अवसर पर सागर संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी, मंत्री लखन पटेल, श्याम सुंदर शर्मा, सागर जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, नगर निगम सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, पूर्व विधायक महेश राय, पूर्व विधायक विनोद पंथी, पूर्व विधायक धरमू राय, पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, शशि कैथोरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता सकवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती उषा राय, संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील जैन, अपर कमिश्नर पवन जैन, कलेक्टर संदीप जी आर , पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जनसमूह मौजूद था।
नहीं बन सका बीना जिला : यश भारत ने पहले ही जताई थी आशंका
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर बीना को जिला बनाने की अटकलें कई दिनों से लगातार लगाई जा रही थी। लेकिन राजधानी के सूत्रों से मिल रही खबरों के आधार पर यश भारत ने इस अटकल पर पहले ही सवालिया निशान खड़े कर दिए थे और मुख्यमंत्री के आने की खबर के साथ बीना को जिला नहीं बनाए जाने की संभावना व्यक्त कर दी थी। अंततः मुख्यमंत्री का बीना दौरा पूरा हो गया और इसे जिला बनाने की घोषणा भी नहीं हो सकी।