बीजाडांडी में बस को बेकाबू डम्पर चालक ने मारी टक्कर : 1 युवक की दर्दनाक मौत, 3 घायल

जबलपुर, यशभारत। बीजाडांडी रोड पर देर रात बिलासपुर के दुर्ग जा रही कांकेर बस को एक बेकाबू डम्पर चालक ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे बस रोड से उतर गयी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं करीब 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
मनेरी प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर बस दुर्ग जा रही थी। जिसमें अधारताल निर्भर नगर निवासी 20 वर्षीय दीपक साहू पिता गौकरण साहू अपने परिवार के साथ सवार था। तभी बीजाडांडी रोड पर डम्पर चालक ने बस की ड्राइवर लाइन से सीधी टक्कर मार दी और आगे बढ़ाते हुए मौके से फरार हो गया। पीडि़तों ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति जर्जर है। ऐसे में उन्होंने आर्थिक सहायत की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।